डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

Posted by Dilip Pandey
धनबाद:जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव एवं विशेष अतिथि करुणा श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके स्वागत से किया गया। सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। एन सी सी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक विचार धाराओं के होते हुए भी सबके संघर्ष से ही हमें आजादी मिली।हमारी संस्कृति की यही विशेषता है कि जब भी देश पर कोई संकट या आपदा आती हैं तो पूरा देश एकजुट हो जाता है। उन्होंने बच्चों से असफलताओं में भी हिम्मत न हारनें की सलाह दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मैडम अजीता चक्रवर्ती के ग्रुप द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आठवीं के छात्र हर्ष कुमार ने हिंदी में ओजश्वी भाषण प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगा ड्रिल ने सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात जुनियर ग्रुप के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।श्रेयांशी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।तथा कशिश श्रीवास्तव ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया।किड्स विंग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मैं नये भारत का चेहरा हूं”कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक रहा। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव के प्रेरणा से संगीत शिक्षक सी पी मिश्रा के निर्देशन में बच्चों ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पापिया चटर्जी, पम्मी कुमारी एवं रीना कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अरविन्द पात्रा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

Related posts