उपायुक्त के निर्देश पर दुरुस्त हुई गया पुल अंडर पास, श्रमिक चौक व पूजा टॉकीज चौक की सड़कें


Posted by Dilip Pandey

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडर पास, श्रमिक चौक एवं पूजा टॉकीज चौक के पास खराब हो गई सड़क दुरुस्त हो गई है।

उपायुक्त के निर्देश पर आरसीडी ने मेटल चिप्स व बिटुमेन का उपयोग कर, रोड रोलर चलकर सड़क को दुरुस्त किया है। जिसके परिणामस्वरुप इस सड़क पर वाहनों का आवागमन सरलता और सुचारू रूप से हो रहा है। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान भी हो गया है।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त द्वारा 21 अगस्त को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षा की गई थी। इस दौरान उन्होंने आरसीडी को गया पुल अंडरपास, श्रमिक चौक तथा पूजा टॉकीज चौक के पास खराब हो गई सड़क को युद्ध स्तर पर चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया था।

Related posts