Posted by Dilip Pandey
झारखंड में पेंशन निधि के तहत पेंशन चालू करने की खुशी
धनबाद : झारखंड सरकार के द्वारा विगत दिवस सरकारी पेंशन निधि के तहत आज पेंशन चालू की गई थी। इसके उपलक्ष्य में आज 1 सितंबर को राज्य भर में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के स्वरूप आज धनबाद के जगजीवन नगर मे झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झरोटेफ) के द्वारा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में पौधारोपण एवं सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रांतीय महासचिव उज्जवल कुमार तिवारी ने बताया कि नेत्रहीन विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया है। साथी सहयोग के तौर पर आपसी सहमति से कलेक्शन कर 21.500 रुपए का विद्यालय को सहयोग किए है। कार्यक्रम में शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी बैच लगाकर कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में हम लोग रक्तदान और नेत्रदान का भी कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को विगत वर्ष पेंशन निधि के तहत बंद पेंशन को चालू कराया गया था। जिससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों में खुशी है। शुक्रवार के दिन जिला समेत राज्य भर में अनेको कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।