वासेपुर में गंगा जमुनी तहजीब की दिखी मिसाल, हिन्दू बहनों ने मुख्तार खान को बांधी राखी

Posted by Dilip Pandey

धनबाद : मुस्लिम बाहुल क्षेत्र वासेपुर मे भाई बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। इस पवित्र मौके पर वासेपुर स्थित निशात नगर मे हिन्दू बहनों ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। हिन्दू बहनों ने अपने मुस्लिम भाई मुख्तार खान की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।

वहीं इस मौके पर भावुक हुए मुख्तार भाई ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्‍प लिया और उन्हें आशीर्वाद एवं उपहार भी दिया। मुख्तार खान ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन दर्जनों बहनों ने उन्हें राखी बांधी है जिससे वो काफी खुशी महसूस कर रहें हैं। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू मुस्लिम सभी धर्म के लोग रक्षाबंधन के पर्व को मिल जुलकर मनाते हैं। ये भाई बहन के पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक है।

Related posts