Posted by Dilip Pandey
Dhanbad:जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय ने आज नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन के सभी तल्लों में फ्लोरिंग, सिलिंग, हॉल, रूम, इलेक्ट्रिकल फिटिंग, सेनेटरी फिटिंग, डाइनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट्स, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का आज निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां उजागर हुई है। इस संबंध में विभाग को सूचित किया जाएगा। सारी त्रुटियां दूर होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री अमित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |