Posted by Dilip Pandey
धनबाद:रोजी रोटी रोजगार समिति फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले आरपीएफ के रवैया से परेशान होकर स्टेशन रोड में आमरण अनशन पर बैठे दुकानदारों के बुलावे पर पहुंचे धनबाद विधायक राज सिन्हा ने प्रशासनिक पदाधिकारीयों से बात कर अनसन स्थल पर बुलाया और दुकानदारों की समस्या से अवगत कराया। एसडीओ व सीओ द्वारा मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा नें रामनाथ सिंह औऱ साथ में बैठे सभी फुटपाथ दुकानदारों को जूस पिलाकार भूख अनशन समाप्त कराया।समस्या का समाधान ना होने पर खुद भी दुकानदार भाइयों के साथ रोड पर उतरने की बात कही।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |