Posted by Dilip Pandey
धनबाद: गुरुवार को सहयोगी नगर, सबलपुर में स्थित ओल्ड इस होम लालमणि वृद्ध आश्रम द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में स्वर्गीय डॉक्टर एन. के. राय की पांचवीं पुण्यतिथि आश्रम में आश्रय ले रहे बुजुर्गों संग उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वृद्ध जनों के लिए स्वादिष्ट भोजन का व्यवस्था किया गया था। आसाराम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने बताया कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त ओल्ड एज होम में हमारी समस्या लालमणि वृद्धा आश्रम की टीम बुजुर्गों के लिए सुचारू रूप से बुजुर्गों के हर सुविधा एवं व्यवस्था में लगी हुई है।ओल्ड एज होम के सारे बुजुर्ग यहां अच्छी व्यवस्था से खुश है। नौशाद गद्दी ने समाज कल्याण विभाग के सभी पदाधिकारियों को इस आश्रम को संचालित करने का महत्वपूर्ण कार्य देने के लिए धन्यवाद दिया। पुण्यतिथि पर उपस्थित आश्रम के सक्रिय सदस्य ओंकार मिश्रा ने कहा वृद्धजनों की चेहरों पर खुशियां लाने के लिए हमारी टीम का यथासंभव प्रयत्न प्रयास रहता हैं। पुण्यतिथि के मौके पर ओल्ड एज होम में स्व. एन.के. राय के समस्त परिवार बेटी ललिता राय,राम पुकार राय,मदन मोहन राय,राधा रमन राय,श्याम सुंदर राय, सुष्मिता रॉय, राहुल सिंह, स्नेहा राय, सृष्टि रॉय ने वृद्धजनों की सेवा की एवं उनका हार्दिक आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |