Posted by Dilip Pandey
धनबाद: गुरुवार को बिग बाजार के समीप यूनिविस्टा टावर स्थित चाणक्य आईएएस अकैडमी में एकेडमी का बहुत ही शानदार एनुअल फंक्शन मनाया गया। एकेडमी के इस कल्चरल फंक्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी गायन एवं नृत्य कला की प्रस्तुति की। इस मौके पर एकेडमी के प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने अपना जन्मदिन एनुअल फंक्शन के बने मंच पर केक काटकर एकेडमी के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच मनाया। इस मौके पर विनय मिश्रा ने कहा धनबाद सेंटर के छात्रों के अनुरोध और निमंत्रण पर अपना जन्मदिन एनुअल फंक्शन के तौर पर मनाया है। छात्रों की इच्छा थी कि इस वर्ष मैं अपना जन्मदिन धनबाद सेंटर में मनाऊं। इस निमंत्रण पर मेरे जन्मदिन को धनबाद सेंटर पर एनुअल फंक्शन के रूप में तब्दील किया गया। एनुअल फंक्शन में आज छात्र काफी उत्साहित है।झारखंड का होने के कारण भावनात्मक रूप से जुड़े रहने के कारण मेरी कोशिश रहती है कि झारखंड के केंद्र धनबाद रांची या हजारीबाग में खास सेलिब्रेशन जैसे किसी स्टूडेंट के सक्सेस होने पर,शिक्षक दिवस, एनुअल फंक्शन या अपना जन्मदिन मनाऊं। उन्होंने कहा उनको आज ढेर सारी बधाइयां व्हाट्सएप और मोबाइल पर झारखंड के छात्रों एवं अन्य सेंटर के छात्रों की मिल रही है।साथ ही रांची हजारीबाग के छात्रों ने मुझे वीडियो कांफ्रेंस में लेते हुए वहां के सेंटर में केक कांटा और बधाई दी। मुझे ऐसा अनुभव हुआ कि मैं धनबाद सेंटर के साथ साथ रांची और हजारीबाग सेंटर के छात्रों के साथ जन्मदिन मना रहा हूं। आज का खास मैसेज पूछे जाने पर बताया कि यूपीएससी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के साथ धनबाद सेंटर में जेपीएससी क्लासेस की भी शुभारंभ उनके बड़े पुत्र अनुराग मिश्रा शीघ्र करेंगे। जिन्होंने धनबाद सेंटर को स्थापित किया है। उपस्थित अनुराग मिश्रा ने कहा 2017 के बाद कोविड तथा अन्य कार्यों से मैं मुंबई चला गया था अब फिर वापस 2023 से सेंटर में कई सारे बैचेस में स्टार्ट अप कर रहा हूं। कहा धनबाद के विद्यार्थी शुरू से काफी एनर्जेटिक रहे हैं उनका परफॉर्मेंस और रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। सेंटर फिर से धनबाद के स्टूडेंट्स को फिर से नॉमिनल फीस में क्वालिटी स्टडीज प्रोवाइड कराएगी।कहा धनबाद के लिए नए-नए सेगमेंट लाने वाले हैं जैसे जेपीएससी लेवल के स्टडीज का बहुत जल्दी अनाउंसमेंट करेंगे। जिसका फीस काफी नॉमिनल होगा ताकि वह सारे विद्यार्थी जो चाणक्य से जुड़ना चाहते हैं उन्हें सारी स्टडीज की सुविधा और क्लासेस मिलेगी। एनुअल फंक्शन पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि कल्चरल प्रोग्राम है एनर्जेटिक रहिए। जब भी अगला कल्चरल प्रोग्राम करें तो किसी स्टूडेंट के सक्सेस होने पर करें।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |