Posted by Dilip Pandey
धनबाद:हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा अपने 44 वें स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को भव्य रूप से साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि कोयलांचल की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का प्रवेश पत्र दिनांक 15 सितंबर से 20सितंबर संध्या 7:00 बजे तक क्रमशः1000 रुपया एवं 500 रुपया की सहयोग राशि के साथ निर्गत किया जाएगा।प्रवेश पत्र मधुलिका ग्रुप के सभी आउटलेट क्रमशःहीरापुर,बैंक मोड़,स्टील गेट, मेमको मोड़ पर उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही राजकमल टेक्सटाइल पुराना बाजार,चेतन आर्नामेंट्स बैंक मोड़, नारायणी सिक्योरिटी धनसार,भवानिया एसोसिएट कोर्ट कैंपस कोर्ट मोड, लुबी सर्कुलर रोड धनबाद में उपलब्ध होगा।यह आयोजन शहर के गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाएगा।हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा एक बहु लाभकारी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें किसी भी व्यक्ति को कोई चिकित्सकीय परामर्श नहीं दिया जाएगा।बल्कि उनका बौद्धिक एवं मानसिक मनोरंजन होगा।कुमार विश्वास के प्रेम गीत एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं से भरी हास्य रचनाएं हम लोगों को गुदगुदा एंगी और हसाएंगे।
कुमार विश्वास का कार्यक्रम 23 सितंबर शनिवार को होगा।पहली बार म्यूजिक के साथ कवि सम्मेलन होगा।
कुमार विश्वास के साथ 26 लोगों की टीम रहेगी।यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे का होगा।संस्था के सदस्य ने बताया कि साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन 24 सितंबर रविवार को देश के सुप्रसिद्ध लोकगीतकार पद्मश्री कैलाश खेर के बंद कैलाश के द्वारा एक भव्य प्रस्तुति होगी।
कैलाश का कार्यक्रम में कैलाश खेर के साथ 20 लोगों की टीम रहेगी।और लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम होगा।साथ ही साथ झारखंड के प्रतिनिधि कवियों का काव्य ग्रंथ एवं साहित्य ग्रंथ का लोकार्पण क्रमशः पहले दिन डॉक्टर कुमार विश्वास के हाथों दूसरे सिम पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों संपन्न होगाl
समिति ने कहा साहित्य ग्रंथ नवोदित रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया साथ ही साथ नवोदित रचनाकारों से अपील की जाती है।इसी तरह अपनी रचनाएं परिषद तक पहुंचाते रहे परिषद उन्हें सम्मानजनक उचित स्थान देगी।समिति ने कहा साहित्य ग्रंथ नवोदित रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया।साथ ही साथ नवोदित रचनाकारों से अपील की जाती है।इसी तरह अपनी रचनाएं परिषद तक पहुंचाते रहे परिषद उन्हें सम्मानजनक उचित स्थान देगी।
संस्था के सदस्य ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे।विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर
9608385966, 8340202366, 9835142301, 9431120030, 9334098595, 7909069846, 9431120675 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रेस वार्ता में संस्था के,सचिव राकेश शर्मा,समिति के जयप्रकाश अग्रवाल , शिव बालक सिंह, सुनील तुलस्यानमुख्य रूप से मौजूद।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |