Posted by Dilip Pandey
धनबाद आज 14 सितंबरको पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन पदाधिकारीयों एवं मंडल रेल प्रबंधक धनबाद एवं सभी शाखा अधिकारियों के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुई I यूनियन के पदाधिकारीयों के मांग पर अभी धनबाद के अस्पताल में Tatevek एवं रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है I यूनियन के पदाधिकारीयों की मांग पर धनबाद रेल अस्पताल के सभी वार्ड को जल्द ही वाताअनुकूलित कर दिया जाएगा I यूनियन के पदाधिकारीयों ने दुर्घटना राहत ट्रेन तथा ब्रेकडाउन में कार्य कर रहे हैं सभी पर्यवेक्षकों को यथाशीघ्र ओवर टाइम के भुगतान करने की मांग रखी है I यूनियन के पदाधिकारीयों ने धनबाद मंडल में डॉक्टर एवं दवा की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया है I यूनियन के पदाधिकारीयों ने विवेकानंद इंस्टिट्यूट पुराना स्टेशन को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने एवं रेलवे में पर्यवेक्षक एवं कुशल कारीगर की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी है I आज के स्थाई वार्ता तंत्र में केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डीके पांडेय, PNM प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन, ओमप्रकाश सहायक महासचिव, ओपी शर्मा कोषाध्यक्ष,मीणा कुंडू, नेताजी सुभाष,सोमेन दत्त,एके तिवारी,बीके दुबे,बीके झा,बी के साहू,आर एन चौधरी,सुनील सिंह,बीबी सिंह,एमपी महतो,चंदन शुक्ला,अजीत कुमार,यूके सिंह एवं सि पी पांडे उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास द्वारा दिया गया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |