Posted by Dilip Pandey
धनबाद : बिग बुल ई – रिक्शा के शो रूम का भव्य उद्घाटन कुर्मीडीह, बायपास रोड स्थित अयान कॉमप्लेक्स मे हुआ जिसे नेशनल ट्रेडिंग शॉप के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह झारखंड टोटो संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा, धनबाद ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटन सिंह एवं इमारत शरिया के मुफ्ती शाहिद काश्मी सहित अन्य ने फीता काट कर किया। मौके पर ही चार ई – रिक्शा की बूकिंग भी हुई।
ई – रिक्शा शो रुम के मालिक अली अकबर एवं उनके बड़े भाई अली शाहनवाज अकबर ने आए सभी अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही श्री अकबर ने शो रूम की विशेषताओं से लोगों को अवगत कराया तथा सभी से शो रुम मे एक बार अवश्य पधारने की भी अपील की। वहीं इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शो रुम के मालिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर अधिवक्ता ताज आलम, मौलाना अफरोज़, हाजी ज़मीर आरिफ, शादाब आलम, मन्तोश कुमार पांडेय, हेलाल मुस्तफा खान, महिप सिंह, एजाज, एहतेशाम, पवन महतो सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |