धनबाद: रविवार 24 सितम्बर को धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की 45 वां महाअधिवेशन न्यू टाउन हॉल धनबाद में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम एसोसिएशन के द्वारा झंडोत्तोलन संरक्षण नैन रंजन दास के द्वारा किया गया।
उसके उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे झारखंड प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा और जिला के केन्द्रीय पदाधिकारी महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की।
संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हमारे संगठन का आज 45 वां महाअधिवेशन मनाया गया।संस्थापक रहे स्व. राज मंगल बाबू के द्वारा 25 सदस्यों के द्वारा शुरू किए गए संगठन में आज मजबूती के साथ काम करते हुए लगभग 16 सौ सदस्य वर्तमान में है। प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महंगाई और मजदूरों की पेमेंट बढ़ने की वजह से डेकोरेटर्स, कैटरर्स,लाईट एवं फ्लावर्स के काम करने वाले सदस्यों ने पिछले दर से 25/ प्रतिशत दर बढ़ाने में सभी सदस्यों ने सहमति जताई। एसोसिएशन के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का भी लगाया गया जिसमें 30 यूनिक ब्लड जमा कर जरूरतमंद लोगों के लिए दिया गया।महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा इवेंट मैनेजमेंट में केवल लैपटॉप धारी दलाली के साथ काम ना करें।और पार्टी को भी सलाह देते हुए कहा आप ऐसे लैपटॉप वाले के साथ काम ना करें जिनके पास कोई भी सामान अपना नहीं हो।कतरास के रिवाज मैरेज हॉल को आगामी 31 जनवरी तक किसी भी सदस्य को उस मैरेज हॉल में काम नहीं करने का आदेश जारी किया।।
मुख्य अतिथि प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष श्री शुशील कुमार वर्मा जी ने सभी को एक जुटता का परिचय देते हुए बताया की संगठित होकर काम करें।
उन्होंने कहा सरकार के द्वारा लगाए गए 18 प्रतिशत जी एस टी बहुत ज्यादा है उसे कम करने के लिए सरकार से आग्रह किया।
यदि सरकार प्रदेश जी एस टी दर नहीं घटाते हैं तो संगठन पुरे राज्य में ठोस निर्णय लेने पर बाध्य होगी। सभा स्थल में सभी जगह से आए स्टौल में तरह तरह के साज सज्जा का सामना भी खरीदारी की। बैठक में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मंजीत सिंह जिला सचिव गुड्डू साव,
जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, द्वारिका प्रसाद तीवारी, भरतजी भगत,
गौतम चक्रवर्ती, बजरंग अग्रवाल, सोना सन्याल, संजय तिवारी, अशोक पंडित, पुरूषोत्तम कुमार रंजन के अलावा सभी 18 शाखाओं के पदाधिकारी महोदय एवं सदस्यों की उपस्थिति हुई।।
मंच संचालन विश्वनाथ सिंह और धन्यवाद ज्ञापन द्वारिका प्रसाद तीवारी ने किए।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |