Posted by Dilip Pandey
धनबाद:शनिवार को विधायक राज सिन्हा नें अनुसूचित जाति बस्ती जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा बरटांड मण्डल अंतर्गत दास बस्ती पण्डरपाला में बबलू दास, बिजली देवी, आदरी देवी, कृष्णा दास, सबी देवी, पंकज दास, महेंद्र दास, निर्मल दास, नविया देवी, मोहन दास, अर्जुन दास, मानिक दास, सचिन दास, पिंकी देवी, गंगा दास, घोलन दास सहित दर्जनों साथियों के साथ संवाद कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार नें इस जाति के उत्थान एवं विकास के निमित्त जो जो कार्य किया हैं उसे बतलाने का कार्य किया। केंद्र की मोदी सरकार की आज कई जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे बीच उपलब्ध हैं, लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी ली और लोगों को कई नई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जो हमारे लिए लाभकारी साबित होंगी।
मौके पर रिंकू सिन्हा, अमित सिंह,भगीरथ दास,पंकज सिन्हा, शम्भू सिंह,राणा सिंह, हुलास दास, राजेश दास, रोहित दास,राहुल दास, पंकज दास,शंकर दास,चन्दन दास सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।