बोकारो चंद्रपुरा : डीवीसी की लीज संबंधी नीति, आवास का किराया बढ़ोतरी सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति ने मंगलवार से डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम कर दिया। इस आंदोलन की वजह से एक भी मजदूर, अधिकारी पावर प्लांट नहीं जा सके। इस आंदोलन से बिजली उत्पादन पर अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है। आंदोलन का नेतृत्व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ,मंत्री देवी, जदू महतो सहित कई लोग कर रहे हैं। पावर प्लांट के लिए एक-रेक कोयला आया था जिसे आंदोलनकारीयो ने प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया। डीवीसी सूत्रों के अनुसार पावर प्लांट में अभी तीन-चार दिन का ही कोयला बचा हुआ है विधायक जय मंगल ने कहा कि जब तक डीवीसी प्रबंधन के अधिकारी हेमंत सरकार या ऊर्जा सचिव से बात नहीं करते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, रिटायर डीवीसी कमी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भाग ले रहे हैं।
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार