इनमोसा के प्रतिनिधिमंडल का नवनियुक्त निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) के साथ साक्षात्कार बैठक

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: मंगलवार को उप महामंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त निदेशक तकनीकी एस के सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट स्वरूप देकर साक्षात्कार बैठक की। कुश कुमार ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का साक्षात्कार निदेशक तकनीक से परिचय करवाया। साथ ही उनके कार्यकाल में बीसीसीएल कि उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निदेशक तकनीकी को सुरक्षा एवं उत्पादन में हर संभव सहयोग करने की बात कही। निदेशक तकनीकी ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए उत्पादन में सहयोग की बात कही। इस विशेष बैठक में एमपी चौहान,अजीत कुमार सिंह,विजय यादव,अशोक कनौजिया,यशवंत कुमार सिंह,पार्थ कुमार मंडल,जयनंदन पासवान उपस्थित थे।

Related posts