टाटानगर- बनारस वाया रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगा रॉयल अनुभव, रेल मंत्री ने जारी की तस्वीरें

Posted by Dilip Pandey

रांची: झारखंड को अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. जल्द ही अब एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. राज्य को चौथा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगा. टाटा-वाराणसी वंदे भारत जो वाया रांची चलेगी, जल्द हीं झारखंड के रेलयात्रियों को यह ट्रेन मिलने वाली है. पहला रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, दूसरा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और तीसरा पटना-हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस. इसी साल जून में रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है.


जल्द हीं टाटा-बनारस वंदे भारत का परिचालन शुरु होगा जो वाया रांची चलेगी. जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय आने वाले दिनों में देश के 25 शहरों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा सूची भी जारी कर दी गई है. इस सूची में टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है.



काफी खूबसूरत होगा इंटीरियर. कुछ ऐसा दिखेगा कोच के अंदर का नजारा. बता दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से चलकर वाराणसी का सफर तय करेगी.




इस सफर में ट्रेन को 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा. ट्रेन कुल 574 किलोमीटर का सफर तय करेगी.



काफी रॉयल और आरामदेह यात्रा का अनुभव देने वाली है टाटानगर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस.इसमें कुल 8 बोगी होगी.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होनें अपने ट्वीट में वंदे भारत ट्रेन के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देख कर आपका मन भी इस ट्रेन में सफर करने को जरुर मचलने लगेगा. देखिए रेलमंत्री का ट्वीट

Related posts