रांची: हजारीबाग जिले औंर गोड्डा जिले से धराये दो आतंकियों को ATS ने रिमांड पर लिया गया। आतंकी संगठन ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद आरिज हसनैन औंर मोहम्मद नसीम उर्फ मोहसिन को झारखंड प्रदेश एटीएस ने आठ नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दोनों आतंकियों से पूछताछ करने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड ने अदालत में अर्जी दी गई थी। जिसके बाद अदालत ने गोड्डा जिले के रहने वाले आतंकी आरिज औंर हजारीबाग के रहने वाले मोहम्मद नसीम से एटीएस को अगले चार दिनों तक पूछताछ की इजाजत दी गई। इन आतंकियों से ATS मुख्यालय में पूछताछ की जा रही हैं। एटीएस का कहना हैं कि दोनों आतंकियों के पास कई ऐसे राज हैं, जिनके खुलासे के बाद झारखंड प्रदेश में छिपे हुए स्लीपर सेल के कई एजेंट अरेस्ट किया जा सकते हैं।
एटीएस ने खुलासा किया है कि दोनों संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान औंर अफगानिस्तान के आतंकियों के संपर्क में थे। दोनों का लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर इजरायल के खिलाफ संघर्ष में शामिल होना था। एटीएस ने अपने बयान में यह बताया था कि फिलिस्तीन जाकर दोनों ने फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहूदियों से आजाद कराने का लक्ष्य रखा गया था। दोनों ने 2020 में फेसबुक के माध्यम से कश्मीरी युवक-युवतियों से भी संपर्क में आने की बात सामने आई हैं। इसी बिंदु पर ATS दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार आतंकियों में आरिज गोड्डा के रहमत नगर महमुदनगर के असनबानी का रहने वाला हैं। आरिज की निशानदेही पर ही एटीएस ने मोहम्मद नसीम को हजारीबाग के कटकमसांडी इलाके के पेलावल महतो टोला से गिरफ्तार किया गया था।