पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के समक्ष माइनिंग कंपनी बीजीआर के विरुद्ध खोला शिकायतों का पिटारा

ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


केरेडारी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेंगबरी गांव के ग्रामीणों ने एनटी पीसी के केरेडारी कोल माइंस को लेकर उपायुक्त को 5 जनवरी को ज्ञापन सौंपा है! ज्ञापन के माध्यम से दस मुद्दों पर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है! ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद भी पुर्ण रूपेण मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है! बिना मुआवजा दिए घर को ध्वस्त कर दिया जा रहा है! पेंशन शुरू किए बिना ही जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और पेंशन वृद्धि को लेकर कोई पहल नहीं किया जा रहा है! जमीन पर लगे फसलों को मिट्टी डाल कर बर्बाद कर दिया जा रहा है! मुआवजा वृद्धि की राशि प्रति एकड़ चार लाख रुपए बिना भुगतान के हीं जमीन अधिग्रहण कर लिया जा रहा है! प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोई पहल नहीं किया जा रहा है! साथ हीं अन्य कई मुद्दों का जिक्र आवदेन में किया है! ग्रामीण भू जीवाधन साव अमृत साव प्रमेश्वर कुमार रैयत मोहन साव सुनिता देवी गोपाल कुमार अर्जुन कुमार समेत अन्य ने बताया कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से मिल कर माइनिंग कंपनी बीजीआर द्वारा किए जा रहे अत्याचार और माइनिंग नियमों के खुल्लेआम उल्लंघन किए जा रहे मामलो से आवदेन के प्रति सौप कर अवगत कराएं हैं! वहीं आवदेन की प्रति सांसद विधायक और पुलिस अधीक्षक को भी दिया है! आवदेन में अमृत साव,परमेश्वर कुमार, जीवाधन साव,मनोज साव, गोपाल कुमार ,अर्जुन कुमार,बिनोद कुमार, गोविंद साव, नरेश साव,अनिल कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर हैं!

Related posts