Dhanbad:(धनबाद) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने गुरुवार की सुबह 05:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक की अगुवाई में खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, श्री सुमित प्रसाद, श्री विजय करमाली, श्री बसंत उरांव एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।
जांच के क्रम में धनबाद थाना अन्तर्गत पार्क मार्केट, स्वामी विवेकानन्द चौक के पास 3 टाटा 407 वाहन, जिस पर बालू लदा हुआ था, को रोकने का ईशारा किया गया। जांच दल को देखते ही वाहनों के चालक मौके का फायदा उठाकर वाहनों को छोड़कर फरार हो गये।
जब्त टाटा 407 संख्या बीआर 17 जी 2717 तथा एक अन्य टाटा 407 (जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा दिया गया है) पर लगभग 100 – 100 घनफीट अवैध बालू और टाटा 407 संख्या जेएच 10 यू 4226 पर लगभग 40 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ मिला।
तीनों वाहनों को जब्त कर धनबाद थाना को सुपुर्द करते हुए एफआईआर दर्ज की गई।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |