*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार*
*रविवार को प्राप्त हुए 9622 आवेदन, 1657 का निष्पादन*
*1289 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण*
धनबाद:(dhanbad) आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन 9622 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 1657 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। फोकस स्कीम के 4915 आवेदनों में 227 तथा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 2389 में 90 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 1289 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में 51 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया।
सरकार की *फोकस स्कीम* में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 319, अबुआ आवास योजना के 3638, सर्वजन पेंशन 417, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 121, जाति 197, आवासीय 124 व आय प्रमाण पत्र के 99 आवेदन प्राप्त हुए।
इसमें अबुआ आवास योजना के 108, जाति प्रमाण पत्र के 63, आवासीय 25 व आय प्रमाण पत्र के 31 आवेदनों को निष्पादित किया गया।
वहीं *बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम* में वृद्धा पेंशन के 243, विधवा पेंशन 19, दिव्यांगजन पेंशन 11, आयुष्यमान कार्ड 259, सामुदायिक वन पट्टा के 10 तथा 1847 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इसमें आयुष्यमान कार्ड के 77 तथा 13 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए।
*शिकायत निवारण* में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के 45, जन्म प्रमाण पत्र 11, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन 8, आधार कार्ड में संशोधन 111, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 612 तथा बिजली सम्बन्धी समस्या के 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व अभिलेख में सुधार के 11, मृत्यु प्रमाण पत्र एक, आधार कार्ड में संशोधन के 33, राशन कार्ड में संशोधन के 5 तथा बिजली संबंधी समस्या के एक आवेदन को निष्पादित किया गया।
शिविरों के दौरान *ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण* किया गया। जिसमें 17 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 24 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक तथा 1458 एसएचजी / कलस्टर सदस्यों की बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण किया गया।
वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को शेष आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में गति लाकर शीघ्र आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |