आज दिनांक 15/10/2024 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन, धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर “स्वच्छता पखवाड़ा’’ का समापन समारोह का आयोजन किया गया तथा पूरे स्वच्छता पखवाड़ा मे किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया गया I साथ ही धनबाद स्टेशन के साफ – सफाई के फीडबैक हेतु सिग्नचर कैम्पैन का आयोजन किया गया एवं रेल परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक के निषेध में जागरूकता अभियान चलाया गया | धनबाद स्टेशन पर भी यात्रियों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया, साथ ही उन्हें कचरा निष्पादन के विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया गया तथा एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं इको फ़्रेंडली वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच जुट बैग बाटा गया I इस अभियान के अंतर्गत, धनबाद स्टेशन पर रेल कर्मियों के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता –संस्कार स्वच्छता” थीम के बैनर्स एवं पम्प्लेट्स के माध्यम से, यात्रियों को एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गयी | बताते चले कि बीते 29 दिनों से धनबाद मंडल में स्वच्छता ही सेवा -2024 एवं स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है | धनबाद मंडल में चल रहा यह स्वच्छता अभियान एक जन अभियान का रूप ले रहा है जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं | इन कार्यक्रमों की कुछ तस्वीरें निम्नवत है |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |