लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव





हाजीपुर – 15.10.2024

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 27 अक्टूबर तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया गया है। इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गाड़ियों के विलम्बन में कमी आयेगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी तथा यात्रियों की माँग के अनुरूप अतिरिक्त गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी।

परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें –

1. गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर, 2024 तक
2. गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर, 2024 तक
3. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – 23 से 26 अक्टूबर,2024 तक
4. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – 24 से 27 अक्टूबर,2024 तक
5. गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल  – 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को
6. गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल  – 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर, 2024 को
7. गाड़ी सं. 04032 आनन्द विहार-सहरसा स्पेशल – 15 से 27 अक्टूबर, 2024 तक
8. गाड़ी सं. 04031 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल – 16 से 28 अक्टूबर, 2024 तक
9. गाड़ी सं. 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस – 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को
10. गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस – 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को
11. गाड़ी सं. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को
12. गाड़ी सं. 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को
13. गाड़ी सं. 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को
14. गाड़ी सं 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. बरौनी से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
2. नई दिल्ली से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नही रहेगा।
3. दरभंगा से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
4. नई दिल्ली से 16 तथा 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
5. बरौनी से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
6. नई दिल्ली से 16 से 21 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
7. दरभंगा से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
8. नई दिल्ली से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
9. कटिहार से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रहेगा ।
10. अमृतसर से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
11. कटिहार से 16 से 21 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोण्डा पर नहीं रहेगा।
12. अमृतसर से 16 से 21 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
13. दरभंगा से 16 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
14. नई दिल्ली से 16 से 26 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
15. सहरसा से 16 से 27 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
16. गुवाहाटी से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं बभनान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
17. हावड़ा से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नही रहेगा।
18. काठगोदाम से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
19. आनन्द विहार टर्मिनस से 16 एवं 23 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
20. जम्मूतवी से  22 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
21. मुजफ्फरपुर से 18 एवं 25 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
22. दरभंगा से 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
23. आनन्द विहार टर्मिनस से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
24. आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 21 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
25. पोरबन्दर से 17, 18, 24 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
26. जम्मूतवी से 18 एवं 25 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
27. बरौनी से 20 एवं 27 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
28. सहरसा से 20 एवं 27 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
29. मुजफ्फरपुर से 17 से 27 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
30. नाहरलगुन से 19, 22, 26 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
31. जलंघर सिटी से 20 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 22552 जलंघर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
32. मुजफ्फरपुर से 20, 21 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
33. बरौनी से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09146 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
34. कटिहार से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
35. रक्सौल से 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
36. आनन्द विहार टर्मिनल से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
37. अमृतसर से 18 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
38. भागलपुर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
39. कटिहार से 22 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
40. मुम्बई सेन्ट्रल से 19 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
41. अमृतसर से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
42. न्यू जलपाईगुड़ी से 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
43. लालकुआँ से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 05060 लालकुआँ-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
44. अमृतसर से  17, 18, 20, 22, 24, 25 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
45. जयनगर से 16, 17, 19, 21, 23, 24 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
46. गुवाहाटी से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
47. गोमती नगर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
48. बरौनी से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, स्वामीनारायण छपिया, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
49. पूर्णिया कोर्ट से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, दुरौंधा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर एवं मैंगलगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
50. एर्णाकुलम से 25 अक्टूबर को खुलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं रहेगा।
51. लखनऊ से 27 अक्टूबर को खुलने वाली लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण-

1. बान्द्रा टर्मिनस से 16 से 24 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
2. बरौनी से 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
3. अमृतसर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
4. पोरबंदर से 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
5. सहरसा से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सहरसा से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
6. मुजफ्फरपुर से 16 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेश गाड़ी मुजफ्फरपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
7. डिब्रुगढ़ से 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर तथा वाराणसी मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
8. मुम्बई सेन्ट्रल से 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेश गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

ट्रेनों का अस्थायी ठहराव –

1. अमृतसर से 18 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर, कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
2. आनन्द विहार टर्मिनल से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
3. रक्सौल से 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।



(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related Posts

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

You Missed

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध बालू लदा तीन ट्रक किया जब्त

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

गया और लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन
गया से 23.10.2024 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25.10.2024 से होगा नियमित परिचालन

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

सोनो(जमुई):-बाबा झुमराज मंदिर के लिए गठित नई कमेटी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है

सोनो(जमुई):-ई रिक्शा और  बाइक की टक्कर में आधा दर्जन घायल दो को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

14049/14050 गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का
धनबाद मंडल के न्यू गिरीडीह-कोडरमा रेलखंड के
धनवार स्टेशन पर ठहराव

धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही
03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित

गया- लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन 

गया- लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑफरों की बरसात : प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑफरों की बरसात : प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी

झारखंड : 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की फौज के रहते फिर भी आदिवासियों में पैठ नहीं बना पा रही बीजेपी

झारखंड : 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की फौज के रहते फिर भी आदिवासियों में पैठ नहीं बना पा रही बीजेपी

Dhanbad:धनबाद के कई स्थानों पर रहेगा 16 तारीख तक मां अम्बे की प्रतिमा होगी धूमधाम से बिदाई

Dhanbad:धनबाद के कई स्थानों पर रहेगा 16 तारीख तक मां अम्बे की प्रतिमा होगी धूमधाम से बिदाई

DHANBAD:प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

DHANBAD:प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

ईसीआरकेयू दाखिल करेगा 22 को नामांकन पत्र

यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4-6 दिसम्बर
को रेलकर्मी करेंगे मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी*

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी*

DHANBAD:धू-धू कर जलने लगा रावण का पुतला देखने लगे सभी लोग पर नहीं देखना चाहिए रावण दहन

बिहार:नीतीश कुमार ने तीर धनुष चलाने की जगह फेंक दिया

बिहार:नीतीश कुमार ने तीर धनुष चलाने की जगह फेंक दिया

भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें जबरन रिटायर की तैयारी

भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें जबरन रिटायर की तैयारी

जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसलों को खाकर व रौंदकर किया बर्बाद

जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसलों को खाकर व रौंदकर किया बर्बाद

महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जारी होगी मइंया सम्मान योजना की चौथी किस्त, 51 लाख बहनों को

महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जारी होगी मइंया सम्मान योजना की चौथी किस्त, 51 लाख बहनों को

एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव

एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव

गया- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन” का शुभारंभ

गया- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन” का शुभारंभ

प्रवासी मजदूर हेमलाल महतो का शव पहुंचा पैतृक गांव, माहौल हुआ गमगीन

प्रवासी मजदूर हेमलाल महतो का शव पहुंचा पैतृक गांव, माहौल हुआ गमगीन

पूर्व जिला परिषद् सदस्य ने दिया मान्यवाता का परिचय, घायल अवस्था मे पड़े युवक को अपने स्कॉर्पियो से पहुचाया हॉस्पिटल

पूर्व जिला परिषद् सदस्य ने दिया मान्यवाता का परिचय, घायल अवस्था मे पड़े युवक को अपने स्कॉर्पियो से पहुचाया हॉस्पिटल

मैकलुस्कीगँज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया

मैकलुस्कीगँज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया

धनबाद सिटी एसपी ने बनियाहीर में पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

धनबाद सिटी एसपी ने बनियाहीर में पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

गोविंदपुर थाने की लुक में सजाया गया  दुर्गा पूजा का पंडाल

गोविंदपुर थाने की लुक में सजाया गया  दुर्गा पूजा का पंडाल

सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

सोनो (जमुई):-महाष्टमी पर खोइछा भरने और दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा और वरीय एस एस पी एच पी जनार्दन ने केशलपुर रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा और वरीय एस एस पी एच पी जनार्दन ने केशलपुर रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी

कांग्रेस नेता रोहित यादव ने कई पूजा पंडाल का किया उदघाटन

कांग्रेस नेता रोहित यादव ने कई पूजा पंडाल का किया उदघाटन

11447/48 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का
धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर ठहराव

सोनो(जमुई):-  मां के जयकारे से भक्तिमय हुआ माहौल कालरात्रि की आराधना के साथ खुला मंदिरों का पट,

सोनो(जमुई):-मकरकेन में वज्रपात की चपेट में आकर  दो की मौत

सोनो(जमुई):-मकरकेन में वज्रपात की चपेट में आकर  दो की मौत

सोनो(जमुई):-थाना में गुंडा सूची में दर्ज लोगों को कराया गया परेड

गिरफ्तार सोनू शर्मा सोनो थाना कांड संख्या 143/24 का है आरोपी ,विगत छह माह से था फरार

गुप्त सूचना पर तीन पिकअप पर लदे 31 मवेशियों को सोनो पुलिस ने किया जब्त

गुप्त सूचना पर तीन पिकअप पर लदे 31 मवेशियों को सोनो पुलिस ने किया जब्त

सोनो(जमुई):-अवैध   महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दिया सामान

सोनो(जमुई):- गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दिया सामान

सोनो(जमुई):- झारखंड से लाई जा रही शराब की खेप लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून

सोनो(जमुई):-सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो का किया निरीक्षण बताए अस्पताल में जल्द शुरू होगी एक्स-रे की सुविधा

%d bloggers like this: