लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव





हाजीपुर – 15.10.2024

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 27 अक्टूबर तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया गया है। इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गाड़ियों के विलम्बन में कमी आयेगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी तथा यात्रियों की माँग के अनुरूप अतिरिक्त गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी।

परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें –

1. गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर, 2024 तक
2. गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर, 2024 तक
3. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – 23 से 26 अक्टूबर,2024 तक
4. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – 24 से 27 अक्टूबर,2024 तक
5. गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल  – 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को
6. गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल  – 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर, 2024 को
7. गाड़ी सं. 04032 आनन्द विहार-सहरसा स्पेशल – 15 से 27 अक्टूबर, 2024 तक
8. गाड़ी सं. 04031 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल – 16 से 28 अक्टूबर, 2024 तक
9. गाड़ी सं. 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस – 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को
10. गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस – 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को
11. गाड़ी सं. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को
12. गाड़ी सं. 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को
13. गाड़ी सं. 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को
14. गाड़ी सं 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. बरौनी से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
2. नई दिल्ली से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नही रहेगा।
3. दरभंगा से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
4. नई दिल्ली से 16 तथा 23 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
5. बरौनी से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
6. नई दिल्ली से 16 से 21 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
7. दरभंगा से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
8. नई दिल्ली से 17 से 22 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
9. कटिहार से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रहेगा ।
10. अमृतसर से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
11. कटिहार से 16 से 21 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोण्डा पर नहीं रहेगा।
12. अमृतसर से 16 से 21 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
13. दरभंगा से 16 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
14. नई दिल्ली से 16 से 26 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
15. सहरसा से 16 से 27 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
16. गुवाहाटी से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं बभनान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
17. हावड़ा से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नही रहेगा।
18. काठगोदाम से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
19. आनन्द विहार टर्मिनस से 16 एवं 23 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
20. जम्मूतवी से  22 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
21. मुजफ्फरपुर से 18 एवं 25 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
22. दरभंगा से 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
23. आनन्द विहार टर्मिनस से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
24. आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 21 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
25. पोरबन्दर से 17, 18, 24 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
26. जम्मूतवी से 18 एवं 25 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
27. बरौनी से 20 एवं 27 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
28. सहरसा से 20 एवं 27 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
29. मुजफ्फरपुर से 17 से 27 अक्टूबर,2024 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
30. नाहरलगुन से 19, 22, 26 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
31. जलंघर सिटी से 20 अक्टूबर,2024 को खुलने वाली 22552 जलंघर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
32. मुजफ्फरपुर से 20, 21 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
33. बरौनी से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09146 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
34. कटिहार से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
35. रक्सौल से 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
36. आनन्द विहार टर्मिनल से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
37. अमृतसर से 18 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
38. भागलपुर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
39. कटिहार से 22 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
40. मुम्बई सेन्ट्रल से 19 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
41. अमृतसर से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
42. न्यू जलपाईगुड़ी से 25 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
43. लालकुआँ से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 05060 लालकुआँ-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
44. अमृतसर से  17, 18, 20, 22, 24, 25 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
45. जयनगर से 16, 17, 19, 21, 23, 24 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
46. गुवाहाटी से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
47. गोमती नगर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
48. बरौनी से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, स्वामीनारायण छपिया, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
49. पूर्णिया कोर्ट से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव एकमा, दुरौंधा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर एवं मैंगलगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
50. एर्णाकुलम से 25 अक्टूबर को खुलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं रहेगा।
51. लखनऊ से 27 अक्टूबर को खुलने वाली लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण-

1. बान्द्रा टर्मिनस से 16 से 24 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
2. बरौनी से 23 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
3. अमृतसर से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
4. पोरबंदर से 24 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
5. सहरसा से 27 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सहरसा से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
6. मुजफ्फरपुर से 16 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेश गाड़ी मुजफ्फरपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
7. डिब्रुगढ़ से 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर तथा वाराणसी मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
8. मुम्बई सेन्ट्रल से 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेश गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

ट्रेनों का अस्थायी ठहराव –

1. अमृतसर से 18 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर, कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
2. आनन्द विहार टर्मिनल से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
3. रक्सौल से 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर एवं पीपीगंज स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।



(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related Posts

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

You Missed

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

Dhanbad:चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

Dhanbad:चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ

DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ

Dhanbad:चार अनाथ बच्चों एवं एक पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग के बीच शैक्षणिक किट, गर्म कपड़े सहित सहायता सामग्री का किया गया वितरण

Dhanbad:चार अनाथ बच्चों एवं एक पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग के बीच शैक्षणिक किट, गर्म कपड़े सहित सहायता सामग्री का किया गया वितरण

Dhanbad:डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग भेद के रोकथाम हेतु की गई चर्चा

Dhanbad:डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग भेद के रोकथाम हेतु की गई चर्चा

DHANBAD:बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

DHANBAD:बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर

सोनो(जमुई):- 756 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लग्जरी कार, दो बाइक  व पांच मोबाइल जब्त झारखंड से लाई जा रही थी शराब की खेप

मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |

मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |

धनबाद  से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |

धनबाद  से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |

कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो के रास्ते
गया और रांची के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Dhanbad:दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय चिल्ड्रन एंड टींस कार्यशाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल बलियापुर में संपन्न

Dhanbad:दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय चिल्ड्रन एंड टींस कार्यशाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल बलियापुर में संपन्न

सोनो (जमुई):-मध्य विद्यालय चरकापत्थर में तिथि भोजन का आयोजन बच्चों ने लिया तिथि भोजन का आनंद

सोनो (जमुई):-मध्य विद्यालय चरकापत्थर में तिथि भोजन का आयोजन बच्चों ने लिया तिथि भोजन का आनंद

सोनो (जमुई):-राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम सोनो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची दिया निर्देश

सोनो (जमुई):-राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम सोनो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची दिया निर्देश

सोनो (जमुई):-गुड्डू सिंह हत्याकांड के फरार हत्यारोपी के घर की कुर्की जब्ती

Dhanbad:न्यायाधीश के साथ उपायुक्त, एसएसपी ने किया धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण

Dhanbad:न्यायाधीश के साथ उपायुक्त, एसएसपी ने किया धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण

सोनो (जमुई):-प्रशासन की नहीं टूटी नींद, ठंड से ठिठुरा  जनजीवन, अलाव की नहीं हुई है व्यवस्था

सोनो(जमुई):- सबैजोर में धान के पुंज में लगी आग से हजारों का नुकसान

सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद

सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद

सोनो (जमुई):-अवैध रूप से बिजली चोरी करते विभाग ने चार को पकडा प्राथमिकी

Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक

सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग  करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ

सोनो (जमुई):- सोनो में जाम के महाकाल से कब मिलेगा जनता को राहत क्या आएगा कोई शक्तिमान

जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई

जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई

मामा-भांझे पर अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली,मामा की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

मामा-भांझे पर अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली,मामा की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

बिहार में नये कलेक्ट्रेट भवन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन,अब एक छत के नीचे संचालित होंगे 39 विभाग

बिहार में नये कलेक्ट्रेट भवन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन,अब एक छत के नीचे संचालित होंगे 39 विभाग

पाइप लाइन बिछाकर सड़कें खोदकर छोेड़ीं,अब गड्डे बन रहे हादसों का सबब

पाइप लाइन बिछाकर सड़कें खोदकर छोेड़ीं,अब गड्डे बन रहे हादसों का सबब

DHANBAD सांसद:ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग

DHANBAD सांसद:ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने जमशेदपुर मे निकाली विरोध रैली

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने जमशेदपुर मे निकाली विरोध रैली

झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की

झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, ड्राईवर की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, ड्राईवर की मौत, कई घायल

दिसंबर में गर्मी से बेहाल लोग, बारिश से राहत की उम्मीद, जानिए भारत के किस हिस्से में बढ़ा रिकॉर्ड तापमान

दिसंबर में गर्मी से बेहाल लोग, बारिश से राहत की उम्मीद, जानिए भारत के किस हिस्से में बढ़ा रिकॉर्ड तापमान

पुटकी में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

पुटकी में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन

गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो के सभी टावर असुरक्षित घोषित, अब किए जाएंगे ध्वस्त

गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो के सभी टावर असुरक्षित घोषित, अब किए जाएंगे ध्वस्त

आश्चर्य किन्तु सत्य : जर्मनी का नागरिक बन गया चार बार विधायक, हाई कोर्ट भी हैरान, अब सुनाई ये सजा

आश्चर्य किन्तु सत्य : जर्मनी का नागरिक बन गया चार बार विधायक, हाई कोर्ट भी हैरान, अब सुनाई ये सजा

बोकारो में ठंड से रात में ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल , चिन्मय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने चलाया अभियान

बोकारो में ठंड से रात में ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल , चिन्मय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने चलाया अभियान

पूर्व मध्य रेलवे के पैसेंजर ट्रेनों का नंबर में किया जाएगा बदलाव |

रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए दिसंबर, 2024 तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन निरस्त

सोनो(जमुई):- पूर्व सांसद के निधन पर सोनो में शोक सभा आयोजित समाज के कमजोर वर्ग की आवाज थी पूर्व सांसद मनोरमा देवी

सोनो (जमुई):-विवाहिता के साथ जमीन विवाद में  मारपीट

सोनो (जमुई):-मजदूरों की समस्या ने किसानों का हाल किया बेहाल बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड और

Dhanbad:सड़क सुरक्षा समिति ने किया सरायढेला से गोविंदपुर तक निरीक्षण

Dhanbad:सड़क सुरक्षा समिति ने किया सरायढेला से गोविंदपुर तक निरीक्षण

Dhanand:555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_

Dhanand:555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_

Dhanbad:बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया  गया अतिक्रमण

Dhanbad:बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया  गया अतिक्रमण

उपरघाट मे जन विकाश केन्द्र संस्था ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मज़दूरी को लेकर, नुक्कड़ सभा कर चलाया जागरुकता अभियान।

उपरघाट मे जन विकाश केन्द्र संस्था ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मज़दूरी को लेकर, नुक्कड़ सभा कर चलाया जागरुकता अभियान।

जमुई:- सोनो: उत्पाद पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने पहुंचे दो युवकों को किया गिरफ्तार

जमुई:- सोनो: उत्पाद पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने पहुंचे दो युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में इनोवेशन एवं इंटरप्रिन्योरशिप के लिए झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व हेतू धनबाद की ममता कुमारी का चयन

उत्तराखंड में इनोवेशन एवं इंटरप्रिन्योरशिप के लिए झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व हेतू धनबाद की ममता कुमारी का चयन

सोनो(जमुई):- जदयू की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को ले  बैठक

सोनो(जमुई):- जदयू की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को ले  बैठक

सोनो(जमुई):-बटिया पुलिस पस्त,चोर मस्त लगातार एक सप्ताह के अंदर तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी, पुलिस गश्ती पर सवाल

सोनो(जमुई):-सोनो-चकाई मार्ग के बेलाटांड़ के समीप हुई दुर्घटना में बेटी के ससुराल से लौट रहा था अधेड़, आटो दुर्घटना में मौत, तीन घायल

Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी

Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान |

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान |

संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया
करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत
अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण

सोनो (जमुई):-बीपीएससी में उत्तीर्ण कुंदन व दीपिका को युवाओं ने किया सम्मानित

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोनो (जमुई):-बंद है सोनो में आधार केंद्र आधार कार्ड नवीनीकरण व सुधार के लिए भटक रहे लोग

सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सभी दस पैक्सों का परिणाम घोषित सोनो से मिट्ठू,चुरहेत से राहुल,केशोफरका से कौशल,पैरा मटिहाना से बिनोद ने मारी बाजी

मध्य विद्यालय बुझायत में छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोजन का  आयोजन

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

सोनो (जमुई):-लखनकारी विद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें  15 स्कूलों के रसोईया हुए शामिल

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

सोनो(जमुई):-पंचपहाडी के समीप किशोर को मारपीट कर किया घायल मोबाइल की छिनतई

सोनो(जमुई):-तीसरे प्रयास में लहराया परचम सोनो की दीपिका बनीं रेवेन्यू ऑफिसर

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो(जमुई):-छात्रों में खुशी का माहौल  अब सोनो में ही इंटर की परीक्षा दे सकेंगी छात्राएं

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

सोनो  (जमुई):-नुक्कड़ नाटक के जरिए डिजिटल बैंकिंग के लिए किया जागरूक

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

%d bloggers like this: