■Dhanbad :(धनबाद)दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को नगर आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी, मीडिया कोषांग श्री रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग की बैठक समाहरणालय में कई गई।
■इस दौरान चुनाव में मीडिया कोषांग व एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की जिम्मेदारी पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि एमसीएमसी के अधिकार व कार्यों की पूरी जानकारी रहे। उन्होंने सभी कार्यालय कर्मियों को पूरी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का निदेश दिया है।
■मौके पर नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त सुश्री शिखा कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सुश्री विनीता कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |