धनबाद से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |
धनबाद : 18.12.24
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु धनबाद और नासिक रोड के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
1. गाड़ी संख्या 03397, धनबाद- नासिक रोड स्पेशल ( कतरासगढ़- चन्द्रपुरा- बोकारो थर्मल- गोमिया- रांची रोड- बरकाकाना- पतरातू- खलारी- टोरी- लातेहार- बरवाडीह- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकुट- चोपन- सिंगरौली के रास्ते ) – दिनांक 20.12.24 से 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर गुरुवार एवं रविवार को 09.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी |
2. गाड़ी संख्या 03398, नासिक रोड- धनबाद स्पेशल ( सिंगरौली- चोपन- रेणुकुट- गढ़वा रोड- डाल्टनगंज- बरवाडीह- लातेहार- टोरी- खलारी- पतरातू- बरकाकाना- रांची रोड- गोमिया- बोकारो थर्मल- चन्द्रपुरा- कतरासगढ़ के रास्ते ) – दिनांक 22.12.24 से 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 11.00 बजे खुलकर शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी |
यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है एवं इससे लोगों को किफयिती सफ़र करने का मौका मिलेगा | इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है | यह गाड़ी देश के विभिन्न राज्यों ( जैसे झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ) को जोड़ती है तथा विभिन्न मुख्य शहरों ( जैसे- धनबाद, बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, जबलपुर, नासिक रोड) में रूकती है | इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में भी सुविधा होगी |
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |