◆उपायुक्त द्वारा सात ट्रांसजेंडर को सौंपा गया पहचान पत्र
◆पहचान पत्र मिलने से कई योजना के लाभ से हो सकेंगे लाभान्वित
◆पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
■किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोड़ते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के 7 किन्नरों को पहचानपत्र दिया। महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी को पहचान पत्र दिया। इस अवसर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर भी मौजूद थीं।
■पहचान पत्र मिलने से किन्नरों को समाज में समुचित अधिकार और व्यक्तिगत पहचान के साथ मुख्यधारा में साझेदारी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन करते हुए सात किन्नरों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला में अब तक कुल 13 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र निर्गत किया गया है। भविष्य में भी अहर्ताधारी व्यक्तियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
■इसके अलावा सामाजिक सहायता योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना के तहत सभी ट्रांसजेंडर को सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री नियाज अहमद के द्वारा फॉर्म भराया गया। जिसका लाभ उन्हें कुछ दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा। जिसे लेकर सभी ट्रांसजेंडर ने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा का धन्यवाद एवं आभार किया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
You must log in to post a comment.