महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
हाजीपुर-04.02.2025
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 04.02.2025 को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी । इस बैठक में महाप्रबंधक द्वारा यात्री सुविधा, रेल संरक्षा सहित पूर्व मध्य रेल पर चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने रेल मदद पर आने वाली शिकायतों/सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया । उन्होंने कुंभ मेला के मद्देनजर कुंभ मेला स्पेशल के परिचालन एवं ट्रेनों एवं स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की । उन्होंने गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने पर बल दिया ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
You must log in to post a comment.