धनबाद: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. लोग परेशान हैं. पहले लोगों को उम्मीद थी कि सौ रूपये पर जाकर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का आंकड़ा रुकेगा, पर यह अब और भी बढ़ता जा रहा है. क्या पेट्रोल और क्या डीजल, दोनों के रेट में वृद्धि हो रही है. ऐसे में, लोगों के लिए राहत भरी एक बात सामने आ रही है कि गोविंदपुर के भुईंफोड़ के पास स्थित श्री राम फ्यूल्स द्वारा संचालित रिलायंस पेट्रोल पंप एक रूपये सस्ता डीजल मुहैया कराएगा. इस पेट्रोल पंप के संचालक संजय सिंह ने बताया कि सोमवार यानी एक नवंबर से पेट्रोल पंप में सबों के लिए एक रूपये सस्ता डीजल मिलेगा. यानी धनबाद में अन्य जितने भी पेट्रोल पंप हैं, उनमें जिस रेट पर डीजल मिलता है, उससे एक रूपये कम कीमत पर श्री राम फ्यूल्स रिलायंस पेट्रोल पंप पर डीजल मिलेगा.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |