आजाद दुनिया न्यूज़:-झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों का जाति प्रमाण पत्र अब स्कूल में ही बनेगा। स्कूली शिक्षा एवं सारक्षता विभाग ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) के फैसले के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा.कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इस संबंध में सभी डीईओ और डीएसई को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है। तीन महीने में इस कार्य को पूरा करना है। इस संबंध में 23 दिसंबर को मुख्य सचिव समीक्षा भी करेंगे। टीएसी ने फैसला लिया था कि जो जाति प्रमाण पत्र बनेगा, उसकी वैधता ताउम्र रहेगी।
स्कूलों से मांगी गई जानकारी
मुख्य सचिव के साथ होनेवाली बैठक के लिए शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ और डीएसई से दिए गए फॉर्मेट में छात्रों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। 20 दिसंबर तक ब्योरा उपलब्ध कराना होगा। इस संबंध में स्कूलों से दो दिन में छात्रों का विवरण देने को कहा गया है। रांची डीईओ अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि सभी प्राचार्यों को फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है। स्कूलों को 19 दिसंबर तक छात्रों का विवरण कैटेगरी वाइज देनी है।
ब्योरा मिलने के बाद बनेगा प्रमाण पत्र
डीईओ ने बताया कि कई स्कूलों से हमारे पास जानकारी आ गई है। सोमवार तक और जितने स्कूलों से जानकारी मिल जाएगी, उसे शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |