Jharkhand:राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में विभाग ने वर्ष 2020-21 में 12 में से 9 योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8 में से 7 योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि रही।विभाग में वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट मत्स्य पालक, रियरिंग तालाब निर्माण, मत्स्यजीवी सहयोग समिति को नाव उपलब्ध कराना, स्टॉल व ठेला वितरण, खुदरा मत्स्य विक्रेताओं को उपकरण प्रदान करना, ऑटो रिक्शा के साथ आइसबॉक्स, मछली बिक्री करने के लिए पिकअप वैन, मोटरसाइकिल के साथ आइस बॉक्स, साइकिल के साथ आइसबॉक्स प्रदान करने की योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपूर्ति में 92 प्रतिशत तथा बीज उत्पादकों को फीड और जाल आपूर्ति में 90% उपलब्धि प्राप्त की है।वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग ने रियरिंग तालाब निर्माण, बीज उत्पादकों को फीड आपूर्ति, जाल आपूर्ति, मत्स्यजीवी सहयोग समिति को नाव प्रदान करना, मोटर बोट प्रदान करना, मछली पालकों को केज हाउस तथा झींगा मछली पालन में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। बीज उत्पादकों को स्पॉन आपूर्ति में विभाग ने 92 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |