Dhanbad:सिनियर सिटीजन, फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्करों दिया बूस्टर डोज





डीडीसी ने की योग्य लोगों को उत्साहित होकर वैक्सीन लेने की अपील

सोमवार को जिले के 37 सेंटरों पर सीनियर सिटीजन, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्करों को कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया गया।

सुबह से ही विभिन्न टीका केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को डोज दिया गया। बूस्टर डोज लेनेवालों के बीच भारी उत्साह देखने को मिला।

गोल्फ ग्राउंड सेंटर में उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास ने बूस्टर डोज लिया। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कॉविड जैसी महामारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र रास्ता वैक्सीन और कोविड गाइडलाइंस का पालन करना है। कहा कि तीसरी लहर से पूर्व अधिकतर लोगों ने वैक्सीन ली है। इसलिए आज सुरक्षित है। अभी तक ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और वेंटीलेटर की किसी संक्रमित व्यक्ति को जरूरत नहीं पड़ी है। उन्होंने योग्य लोगों को उत्साहित होकर बूस्टर डोस लेने की अपील की।

उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडे ने सदर अस्पताल में बूस्टर डोज लिया। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय वैक्सीन और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना है।

जिला वैक्सीनेसन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि जिले में सीनियर सिटीजन, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्करों को कोविड टीके की बूस्टर डोज 37 केन्द्रों पर दी जा रही है। यह उन योग्य लोगों को देनी है जिन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं।

उन्होंने बताया बाघमारा में 25, धनबाद में तीन, तोपचांची, झरिया व निरसा में दो-दो तथा बलियापुर, टुंडी एवं गोविंदपुर में एक-एक केंद्र पर बूस्टर डोज देने की व्यवस्था की है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर दस्तक के माध्यम से लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। टीका लेने के लिए किसी डॉक्टर के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने अपील की कि जिन्होंने पहली और दूसरी डोज नहीं ली है, वे भी टीका तुरंत ले लें। साथ ही जिन बुजुर्गों को दूसरी डोज के 9 महीने गुजर चुके हैं, वे भी नजदीकी केन्द्र में जाकर बूस्टर डोज ले सकते हैं।

Related posts