भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड पंचायत के ग्राम सलगा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा स्कूल में कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए 6 जून मंगलवार को शिविर लगाया गया। जहां पिछले कई बार शिविर लगाने के बाद गांव के ग्रामीण ने बुलाने के बावजूद भी एका दुका लोग टीका लगवाने के लिए आते थे। लेकिन आज पिछले किए हुए मेहनत का फल जबरदस्त देखने को मिला।गांव में सबसे ज्यादा हरिजन जाति के लोग कोविड-19 का टीका लगवाए।जो पिछले बार बुलाने जाने वाले लोगों को साफ इनकार कर देते थे।18 प्लस वाले लोग 88 की संख्या पार किए तो वही दूसरा डोज लेने वाला 44 प्लस उर्म के लोग 14 लोगों ने टीका लगवाए।यहां पर दिनभर की जगह महज एक घंटा में ही 100 के पार टीकाकरण किया गया। और कुल 102 लोगों ने टीका लगवाया। जहां उपस्थित नीता कुमारी स्वास्थ्य सहिया उर्मिला देवी सहसेविका व पोषण सखी रेणु देवी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

