वर्ग छः में 75 एवं नवम में 25 बालिकाओ का होना है पढ़ाई से वंचित बालिकाओ का प्राथमिकता के आधार पर होगा नामांकन : ज्योति राणा

चौपारण प्रखण्ड स्थित मानगढ़ में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2022 – 23 में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए वार्डेन ज्योति राणा ने बताया कि वर्ग छः में 75 वे वर्ग नवम में 25 छात्राओं का नामांकन लेना है जिसके अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉरमेट जारी कर दिया गया है। वार्डेन ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक,राजनैतिक इत्यादि लोगों से अपील किया कि वैसे बच्चियां जो गरीब,असहाय,अनाथ, एकल अभिभावक आदि हो उनके बच्चियो का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए आवेदन जरूर जमा करें। ज्योति राणा ने कहा कि नजदीकी विद्यालयों द्वारा यह फ़ॉर्मेट को आगामी 10 जनवरी तक संबधित सीआरपी , बीआरपी के पास जमा कर दे। वार्डेन ने कहा कि आवेदन पत्र के साथ जाती प्रमाण पत्र, अनाथ, एक अभिभवाक मृत्यु प्रमाण, पत्र जरूर जमा करें। कहा रिक्तियों के विरुद्ध कोटिवार बालिकाओ का प्रखण्ड चयन समिति द्वारा चयन सूची तैयार कर जिला को भेजा जाएगा जहां अनुमोदन के बाद अंतरिम रूप से नामांकन ले लिया जाएगा। कहा पढ़ाई से वंचित, अनाथ, सुदूरवर्ती बच्चीयों को प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा में नामांकन लिया जाएगा।

Related posts