पूर्व मुखिया अर्जुन राय के निधन से शोक,अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब




योगेश पाण्डेय संवाददाता जमुआ गिरिडीह

जमुआ निवासी अर्जुन राय का निधन शनिवार रात इलाज के दौरान रांची के मेडिका अस्पताल में हो गया।वह 90 वर्ष के थे।रविवार को अंतिम संस्कार गांव के ही शमसान घाट पर किया गया।शुक्रवार को सुबह में अचानक बीमार पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया था।वहां ब्रेन हेमरेज होने की बात चिकित्सकों द्वारा कही गई।रविवार को शव जमुआ के चितरडीह रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया।स्वर्गीय अर्जुन राय प्रतापपुर पंचायत के मुखिया रह चुके थे।उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।अपने पंचायत के अलावा दूर दराज गांव से भी सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोग यह खबर सुनकर उनके घर पहुँचे।पूर्व मुखिया के निधन पर दयानंद राय, बैकुंठ राय, राजेन्द्र राय, सुरेंद्र राय, सुरेश राय, सत्यदेव प्रसाद राय, शेखर राय, अजित कुमार, मो यूनुस, इनामुल हक, नरेश राय, अबोध राय, कृष्णदेव राय, मुखिया महेंद्र यादव, राजू यादव, कामदेव राय, सचिदानंद सिंह, जमालुद्दीन खान, विष्णुदेव राय, ब्रह्मदेव यादव, संदीप राय, ललन कुमार सहित कई अन्य ने शोक व्यक्त किया है।

Related posts