लोयाबाद मोड़ पर भव्य संकट मोचन हनुमान मंदिर का नवनियुक्त निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थको द्वारा श्रमदान किया गया।इस दौरान भाजपा नेता मनोज मुखिया ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा छह से सात मंदिर बनाए हैं। और मंदिर का जीर्णोद्धार भी किए हैं। जिसमें कनकनी चौहान पट्टी, एकड़ा में राधा कृष्ण प्रेम मंदिर, हरिजन बस्ती, चलीस धौडा,लोयाबाद कोप्लांट में टंडेल पट्टी,बाँसजोड़ा 12 नंबर,मदनाडीह रानी तलाव ऐसे कई जगहों के लोग बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मंदिर निर्माण करने को कहे ऐसे कई जगहों पर विधायक ने मंदिर बनवाने में सहयोग किए हैं। अभी हाल में ही सेंदरा पुल के समीप लोगों ने बोला मंदिर निर्माण के लिए विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द मंदिर निर्माण कार्य किया जाएगा। वहीं लोयाबाद मोड़ पर संकट मोचन मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में बताया कि शुरू में विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा संकट मोचन मंदिर का कार्य का फेडरेशन से लेकर पिलर तक करीब आधा काम नीचे से बोरलेवल तक किये।उसके बाद कोविड-19 के चलते मंदिर निर्माण कार्य अधूरा पड़ गया। इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो ने बोला था कि मंदिर निर्माण कार्य जल्द से जल्द फिर से पुनः चालू करेंगे इसी बीच समाज के लोग मंदिर निर्माण के लिए बीड़ा उठाया और आज सभी समाज से जुड़े लोग जो मंदिर निर्माण करने की बीड़ा उठाए। और सभी को धन्यवाद देता हूं और आज जो मंदिर का ढलाई का कार्यक्रम चालू हुआ इसमें भाजपा लोयाबाद मंडल के सभी लोग इस मंदिर में सहयोग किये साथ ही मसाला उठाकर कढ़ाई से छत पर चढ़ने का काम किया भगवान के प्रति आस्था है और हम लोग अपने अस्तर से प्रयास करके मंदिर का और आगे सौधिकारण करने का प्रयास करेंगे।हमारे जो भी टीम है विधायक ढुल्लू महतो का सभी मंदिर निर्माण में लगे हैं। और आगे भी लगे रहेंगे।और लोयाबाद सात नंबर चौहान परिवार की ओर से 35 बोरा सीमेंट और 5100 रुपये दिया गया। हमारे टीम के बहुत से लोग हैं जो मंदिर निर्माण कार्य में गुप्त दान दिए हैं। हमारे जो भी टीम के सदस्य हैं मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे भी मंदिर निर्माण कराएंगे। इस मौके पर भाजपा नेता प्रकाश नोनिया,दिनेश रवानी, मनोज मुखिया,मदन चौहान,राणा चौहान,चन्दन चौहान,अरुण गुप्ता,बजरंग दास,बीर सिंह,राजकुमार सिंह,फनी चौहान,नारायण साव,आदि दर्जनों विधायक समर्थक सह भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।