केन्दुआ गोधर मोड़ स्थित शहीद नेपाल रवानी के 32 वाँ शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम शहीद के प्रतिमा पर उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी और पुत्र अजय रवानी,बिटू रवानी,पिंटू रवानी एवं उनके परिजनो ने फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।वही श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह झामुमो व्यसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमितेश सहाय धनबाद विधायक राज सिन्हा, झामुमो के धनबाद जिलाध्यक्ष रमेश टुडू,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,पवन महतो,राजेश जलान,मासस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू,हरेन्द्र चौहान,उमाशंकर चौहान,टुनटुन यादव,श्याम प्रसाद,राम प्रसाद,बजरंग रवानी,भूषण महतो,शंकर रवानी,समीर रवानी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।सभी ने शहीद के प्रतिमा पर फुलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाले।और कहा कि शहीद नेपाल रवानी हमेशा ही समाज मे दबे कुचले लोगो की आवाज़ उठाने का काम किया करते थे।वही मासस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों मासस कार्यकर्ताओ ने गोधर मासस कार्यालय से जुलुस निकालकर शहीद के प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित झामुमो के नेताओं ने कहा कि राज सरकार झारखंड के लोगों के लिए अच्छे काम कर रही है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों के घर तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है जिससे झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता को लाभ पहुंच रही है झारखंड के शहीदों के परिवारों को भी सरकार लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
Related posts
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरारधनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*
धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*