ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने में होती थी काफी परेशानी, अंचल कार्यालय दौड़ते-दौड़ते थक जाते थे अभ्यर्थी
रांची: झारखंड में अब जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन भी बनेगा. अब तक ऑनलाइन आधार पर अंचल कार्यालयों से जाति प्रमाण पत्र बनता था. इसके लिए प्रज्ञा केंद्रों से आवेदकों को आवेदन देना पड़ता था. ऑनलाइन आवेदन पर अंचल कार्यालय से कई तरह के दस्तावेज मांगे जाते थे, जिसमें स्थानीय प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड, वोटर आइडी औऱ अन्य दस्तावेज शामिल थे. इसको लेकर अंचल कार्यालयों में लिपिक स्तर से लेकर अंचल निरीक्षक, अंचल अधिकारी स्तर के अधिकारी की अनुमति के बाद ही जाति प्रमाण पत्र बन पाता था. इस प्रक्रिया में डेढ़ महीने से लेकर दो महीने तक का समय लग जाता था. अंचल कार्यालयों की मनमानी की शिकायतें लगातार राज्य सरकार के पास पहुंच रही थी. इसी परेशानी से बचने के लिए कार्मिक विभाग ने ऑफलाइन आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने की सहमति दी है. कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग की सचिव वंदना डाडेल ने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बताते चलें कि राज्य में सभी शैक्षणिक सिस्टम से लेकर अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. इसके बाद भी कई दिनों तक अभ्यर्थियों