हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के अतिरिक्त खाद्य सामाग्री तेलहन, दलहन आवश्यक वस्तुओं के मुल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय साइकिल यात्रा निकाला गया । जो शहर के विभिन्न मार्ग आन्नदा चौक, कचहरी, दाता मदारा शाह , इन्द्रपुरी चौक, झंडा चौक पर सभा के रुप में तब्दील हो गई । फिर मालवीय मार्ग होते हुए कांग्रेस कार्यालय वापस आ गई ।मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित बड़कगांव के विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज डयूटी सात साल में 258 प्रतिशत बढ़ाई और डीजल पर 820 प्रतिशत बढ़ाई । मई 2014 में पेट्रोल पर केन्द्रीय एक्साइज डियूटी 3.36 प्रति लीटर थी जो आज 28.37 प्रति लीटर है ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जब सत्ता में लुट के किरदार बैठ जाय तो जनता की आमदनी कम और दिन मंहगे हो जाते हैं । आज देश की मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है और कमरतोड़ मंहगाई से 140 करोड़ देशवासियों की आय लुटती जा रही है । 01 जनवरी 2021 से 07 जुलाई 2021 तक मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत 69 बार बढ़ाई है ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पर्यवेक्षक सीपी संतन ने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 100 रूपए के पार और खाने का तेल 200 रूपए के पार और रसोई गैस 850 रूपए के पार पहुंच गई है । एसी बशर्म और मोदी सरकार ने देशवासियों को केवल मंहगाई की मार झेलने को विवश कर दिया है ।
सभा को संबोधित कर करते हुए जिला के पर्यवेक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने प्रजातंत्र की परिभाषा ही बदल दी है । जनता को मंहगाई की आग मे झोक कर अंतिम पंक्ति में खड़े आमजन की आमदनी को मोदी सरकार नोच रही है और बस अपने धन्ना सेठ दोस्तों की सोच रही है । यह सच है कि मंहगाई डायन अब भाजपाईयों को अप्सरा नजर आने लगी है ।
साइकिल यात्रा में राम लखन सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, डाॅ.आरसी मेहता, भगवान सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, गोविंद राम, दिलदार अंसारी, दिगम्बर मेहता,लाल बिहारी सिंह, सुनिल अग्रवाल, मिथिलेश दुबे, लखराज सिंह,अजय कुमार गुप्ता, साजिद हुसैन, ओम झा, संजय कुमार तिवारी, ओमप्रकाश गोप, जावेद इकबाल, नरेश गुप्ता, राजू चौरसिय, साजिद अली खान, प्रदीप मंडल, विकास कुमार यादव, इकबाल रजा, अजित कुमार सिंह, मनान वारसी, रविन्द्र गुप्ता, मोईनउद्दीन, जय प्रकाश यादव, विशेश्वर चौबे, सुनिल सिंह राठौर, बाबर अंसारी, कैलाश पति देव,राशिद खान, मासुक अंसारी, राम कुमार देव, सदरूल होदा, धीरेन्द्र कुमार दुबे, शारदा रंजन दुबे, सुनिल कुमार ओझा, सुनिल प्रसाद साहु, मकसुद आलम, मंसुर आलम,मनोज कुमार मोदी, तोखन रविदास, मुकेश साव, उमर खान, मजहर हुसैन, विजय कुमार सिंह, रोहन ठाकुर, सैयद अशरफ अली, उदय कुमार साव, रंजीत यादव, अमृतेष रंजन, पन्नू महतो, मुकेश कुमार पासवान, रियाजउद्दिन अंसारी, जहांगीर रजा, प्रलहाद सिंह, महबूब आलम, राकेश रजक, रुश्तम अली, कृष्णा कुशवाहा, तौकीर रजा, शीव नंदन साहू, पंकज गुप्ता, बाबु खान, जगदेव राणा, मो.कमालुउद्दीन, राम अनुज सिंह, रंगदार खान, ब्रह्मदेव कुशवाहा, वारिस हुसैन,राजीव रंजन,,मो.कमरूजमां, सालिक जफर, मुनेश्वर चौधरी,असगर अली,सुधीर पाण्डेय के अतिरिक्त 500 कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |