लोयाबाद नं0 9 के रत्नेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर सुरेश प्रसाद यादव के अध्यक्षता मै कार्यकर्ताओ की एक बैठक रखी गई थी जिसमे धनबाद नगर निगम का चुनाव संबंधीत चर्चा किया गया जिसमे भिभिन क्षेत्र से आए कार्यकर्ता ने मुझे धनबाद मेयर पद के उम्मीदवार पर चुनाव लड़ने के लिए होसलै को बुलंद किया। यह भी चर्चा हुआ की मै निर्दलीय चुनाव लडूंगा क्यू कि मै कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हु इसलिए जो कांग्रेसी मुझे चुनाव लड़ने का आशीर्वाद देते है आज वही मुझे धोखा दिया इसलिए कांग्रेस पार्टी का रवैया देखते हुए मैंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया । कि जो लोग पिछले बार मेयर का चुनाव हार चुके है वही लोग आज फिर चुनाव लड़ने के लिए भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट मांगने का काम कर रही है । आज बैठक मे यह भी चर्चा हुआ है कनकनी कोलियरि के आने वाली नई आउटसोर्सिंग कम्पनी मे ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा अगर महाप्रबंधक गुंडा के बल पर कम्पनी चलाने का सोच रही है तो यहा पर यह सब नही चलने दिया जाएगा इस बार आर पार की लडाई होगी स्थानिय व रैती को रोजगार देने ही होगा नही तो कमपनी नही चलने दिया जाएगा । बैठक मे उपस्थित आए कार्यकर्ता गान :- आनंद चौहान , संतोंष चौहान, मेरा अंसारी, निशांत पासवान, प्रताप चौहान, राजा कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, ध्रमेंद्र कुमार मुईया, राजा गुप्ता, राकेश कुमार, सुभाष प्रसाद, सूरज सिंह, दशरत पासवान, रामचंद्र भुईया, वैयजु यादव, रंजीत कुमार, विनोद चौहान एंव अन्य कार्यकर्ता सामिल थे ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |