Dhanbad (धनबाद) :सामान्य प्रेक्षक ने किया बोकारो, चंदनकियारी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन ने आज बोकारो विधानसभा के रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 458 से 467 का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने चंदनकियारी के बूथ संख्या 188, 189 का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, शेड व सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक श्रमायुक्त श्री रंजीत कुमार, बोकारो में बोकारो के एईआरओ श्री कनिष्क कुमार तथा चंदनकियारी में चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |