Dhanbad (धनबाद) : दिनांक 23-05-2024 दिन- गुरुवार , स्थान – शिव हनुमान एवं विश्वकर्मा मंदिर बैंक मोड धनबाद विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण संसथान के हुई |जिसका अध्यक्षता केंद्रीय श्री सर्वेश शर्मा ने की संचालन केंद्रीय सचिव श्री रंजीत शर्मा ने किया बोकारो जिला एवं धनबाद जिला के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता एवं सदस्यगण उपस्थित हुए |सभी ने एकमद होकर भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोक सभा के उम्मीदवार माननीय श्री ढुल्लू महतो जी को विजयी बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया तथा धनबाद जिला के अंतरगत जितने प्रखंड में उत्कृठ कारीगरों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया | जिसमे निरसा प्रखंड से विजय शर्मा , ,पण्डे जी,विजय शर्मा,गोविंदपुर प्रखंड से :-हरिहर शर्मा,राकेश शर्मा,रघुवीर शर्मा ,झरिया प्रखंड से :-सुदामा शर्मा,रामदयाल शर्मा ,वीरेंदर शर्मा ,रामनाथ शर्मा,उमेश शर्मा ,धनबाद प्रखंड से :-रामरूप शर्मा ,मुंगेश्वर शर्मा ,राजाराम शर्मा,सतेंद्र शर्मा ,शिव कुमार शर्मा ,श्यामसुंदरा शर्मा, शिवकुमार शर्मा ,विकाश शर्मा , सत्यानंद शर्मा,बोकारो, परेशनाथ शर्मा ,साक्षी भुसन , संदीप कुमार , लक्ष्मण शर्मा जिला से :-मनोज शर्मा (जिला अध्यक्ष),पप्पू कुमार राणा ,उपेंद्र और कई विश्वकर्मा बढ़ई समाज रहे उपस्तिथ
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ