बुलन्दशहर में धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव का जन्मोत्सव /जयंती

यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में सिक्ख समाज सिंघ सभा ने गुरुद्वारा साहिब में बड़े धूमधाम व मनायी गुरुनानक देव जी की जंयती।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः सुबह में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी साहिब ने गुरुग्रंथ साहिब से सबद पाठ व भजन कीर्तन आदि कर किया गया। उसके बाद सायंकालीन में गुरुद्वारा साहिब में गुरु भक्तों ने मोमबत्ती जलायी ओर बच्चो ने आतिशबाजी चलायी ओर सिक्ख समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन कर गुरुनानक देव जी की महिमा का गुणगान किया ओर ग्रंथी साहिब ने गुरुनानक साहिब को याद करते हुए सबकी तरफ से अरदास लगायी ओर उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब से सबद पाठ का वाचन किया ओर उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब को उनके विश्रामालय में लेजाकर विश्राम कराया।
इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में लंगर लगाया गया। इस लंगर में सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-09/11/2022

Related posts