तेज रफ्तार ऐटा डिपो यू0पी रोडवेज़ बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में सुखलालपुर चौक पर तेज रफ्तार से आ रही उ0प्र0 परिवहन निगम एटा डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर मार दी जिस कारण टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी ओर बस डिवाडर पार कर दूसरी तरफ जा पहुंची। बस में कोई हताहत की खबर नही बतायी जा रही है सब कुछ ठीकठाक बताया जा रहा है ओर गंभीर हालत में ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने उपचार हेतु सी0एच0सी पहुंचा दिया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts