पंडित समाज के हनुमान भक्त बच्चो ने मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा किया हनुमान चालीसा का पाठ



बता दे कि आजकल हिंदू समाज में नवयुवक बच्चे भक्ति मार्ग पर चल रहे हैं।उसी क्रम में पंडित / ब्रह्रामण समाज के नवयुवक बच्चे हनुमान भक्तो ने आज दि0-10/08/2021 को उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में नगर के चार मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसी क्रम में इन्ही भक्तो ने मुहल्ला कायस्थबाडा में मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा पर शाम 7-30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया।

ब्यूरों-पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया

Related posts