Posted by Dilip pandey
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के पुराने होली मेला रोड़ पर संचालित गायत्री मंदिर की समिति ने शांति कुंज हरिद्वार के नेतृत्व मे 2 दिवसीय 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कराने का बीडा़ उठाया है। उसी क्रम में आज शाम 6 बजे गायत्री परिवार ने शांति कुंज हरिद्वार के नेतृत्व मे विराट दीप महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया उसके बाद शांति कुंज हरिद्वार से आये गायत्री परिवार के कीर्तन मंडली ने मौजूदा लोगों को मधुर मधुर भजनों का रसास्वादन कराया ओर उसके बाद विराट दीप महायज्ञ का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार के सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी ड्युटी पर मुस्तैद नजर आये।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सभी सेवा मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-24/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज