Posted by Dilip pandey
मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मिर्जापुर में आकाशीय बिजली ने तीन जिंदगियों की जीवन लीला समाप्त कर दी।जनपद के तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही स्वजन पीएचसी पर ले गए। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने के बाद पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहली घटना: 50 वर्षीय राजेंद्र की हुई मौत
चील्ह क्षेत्र के मुजेहराकलां गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र सिंह के घर के पास उनका आम का बगीचा है। सुबह में वह रखवाली कर रहे थे। करीब आठ बजे अचानक आई आंधी के बाद तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। पास में मौजूद राजेंद्र भी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद गांव का एक चरवाहा बगीचे में आम बीनने के लिए गया तो देखा कि राजेंद्र मृत पड़े हैं। यह देख उसने तत्काल उनके स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन उनको पीएचसी चील्ह ले गए। वहां चिकित्सक ने देखते ही राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना: 19 वर्षीय पंकज की हुई मौत
कछवां के केवटावीर गांव की है। यहां भी गांव निवासी पंकज सिवान खेत की ओर गया था। इसी दौरान बारिश के बाद अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से 19 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इटवां भदोही कम्हरिया अगीयावीर की मौत हो गई।
तीसरी घटना: 26 वर्षीय पार्वती देवी की गई जान
तीसरी घटना लालगंज के मझियार गांव की है। गांव निवासी महेंद्र पाल की 26 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी अपने घर के दरवाजे पर बंधी भैंस का दूध दुह रही थीं। इसी दौरान गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज