Posted by Dilip pandey
बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में पुराने होली मेला रोड़ पर संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा 2 दिवसीय 24 कुंडिय हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो 25 मई को सकुशल संपन्न हो गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मई को गायत्री परिवार सिकन्दराबाद के द्वारा शांति कुंज हरिद्वार से आयी टीम के नेतृत्व मे विराट दीप महायज्ञ भजन कीर्तन कर किया गया था। ओर उसके बाद 25 मई को 24 कुंडिय हवन यज्ञ बड़े विधीविधान व सादगी के साथ कराया गया। इस कार्यक्रम में अविस्मरणीय, प्रज्ञा गीतों के भावों से ओतप्रोत वातावरण शुद्व हो गया ओर नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर धर्म लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-27/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज