Posted by Dilip pandey
बता दे की यूपी सरकार ने ध्वनि प्रदुषण फैला रहे लोगों पर सख्त कार्यवाही कराने का आदेश जारी किया था इस आदेश पर कार्रवाई को मामूली सी कर जिला प्रशासन ने इति श्री कर ली थी ओर उसके बाद इस आदेश को सरकारी मशीनरी /अधिकारी लोग भूल गये। सरकारी मशीनरी की लापरवाही के कारण ध्वनि प्रदुषण फैलाने वालों के हौसले बुलंद हो गये। इस आदेश को ठंडे बस्ते में जाते देख सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने नाराजगी जताते हुए पुनः उसी आदेश का पालन कराने हेतु सरकारी मशीनरी के पेंच खिंचे ओर तत्काल ध्वनि प्रदुषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने का फ़रमान सुनाया।
उसी फ़रमान के क्रम में आज यूपी के जिला बुलंदशहर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लोगों पर FIR की कार्रवाई कराते हुए लगे हुए लाउडस्पीकर भी उतरवा दिये।
बुलन्दशहर के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने पहासु थाने में तीन धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं पर तेज़ आवाज़ में अज़ान व आरती कराने पर 188,269 की धारा में एफ0आई0आर दर्ज करायी गयी है।
पहासू थाना क्षेत्र गांव त्योरी में दो मस्जिद व एक मंदिर में मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगाये हुए थे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-26/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज