Posted by Dilip pandey
बता दे की निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को हो चुकी थी जिते हुए प्रत्याशीयों को शपथ दिलाने का आदेश 26 व 27 मई को हुआ था उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील अनुपशहर में आज पालिकाध्यक्ष बृजेश कुमार समेत सभी सभासदों को उपजिला अधिकारी नवीन कुमार ने निमयानुसार शपथ ग्रहण व गोपनियता दिलाई। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर के बाल निकेतन मांटेसरी स्कूल में किया गया।
इस शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-26/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज