Posted by Dilip pandey
यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में गाँव शेखपुर गढ़वा में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में जुआरी जुआ खेलते नजर आ रहे हैं जिस वायरल वीडियो में पत्ते एवं पैसे भी दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर पुलिस वीडियो के आधार पर जुआरियों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-26/05/023
बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा का वायरल वीडियो बताया जा रहा है
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज