मुहल्ला कायस्थबाडा, शेखवाडा का राशन कनीज बेगम राशन डीलर जुलाहे बाड़े में मिलता था इस दुकानदार द्वारा कम राशन देने की बहुत अधिक शिकायत होने पर जिला अधिकारी रविद्र सिंह ने इस दुकान को संस्पैड कर दिया है जिला पूर्ति अधिकारी व नगर सप्लाई इंसपैटर एस0पी0 शर्मा ने बताया कि आमजनो द्वारा इस राशन डीलर की बहुत अधिक शिकायत कम राशन देने व अँगूठा लगने के बाद राशन ना देने एंव धमकी देने की आयी थी जिस कारण इस दुकानदार की जांच करायी गयी जिसमें उपरोक्त बातें सत्य पायी गयी उसके इस राशन डीलर को नोटिस जारी कर निश्चित समय सीमा में जबाब देने को कहाँ गया। समय सीमा में जबाब नहीं दिया इस बात से यह सब आरोप सिद्व होते देख इस दुकान को संस्पैड कर दिया गया है इस दुकान के पात्रों को राशन विरतण कराने हेतु इस दुकान को अटैच कराने की अनुमति जिला अधिकारी रविद्र सिंह से लेने के लिए लिखित आदेश पत्र प्राप्त होने का इंतजार किया जा रहा है हो सकता है कि डी0एम साहब का आदेश 2 दिन के अंदर प्राप्त हो जाये तभी दुकानदार का नाम व पता बता कर राशन विरतण कराया जा सकेगा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज